उत्तराखंड
केन्द्र सरकार की योजना के अंतर्गत कोटद्वार में 5 जगह पर लगेंगे योग शिविर,डॉ अंजना ने दी जानकारी
कोटद्वार-केन्द्र सरकार की योजना के अंतर्गत कोटद्वार में 5 जगह पर जीजीआईसी बद्रीनाथ मार्ग,प्राइमरी स्कूल नींबूचौड़,बाल विद्यया निकेतन पदमपुर,ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल शिवपुर व प्राथमिक विद्यालय सिम्बलचौड़ में योग शिविर लगाया जाएगा।

इसके अलावा ब्लॉकों में भी लगाए जाएंगे।पहला शिविर जीजीआईसी स्कूल बद्रीनाथ मार्ग पर लगाया गया है।स्कूल में डॉ पंत ने छात्राओ को योग करवाया और योग करने के फायदे भी बताए।यह शिविर 1 मई से 31 मई तक चलेंगे
21 जून को अलग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शिविर लगाएं जाएंगे।आयुर्वेदिक चिकित्सालय की डॉ अंजना पंत ने यह जानकारी दी।




