उत्तराखंड
राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गाड़ी पर बोल्डर गिरने से दो की मौत 6 घायल

कोटद्वार–कोटद्वार दुगड़डा मार्ग पर भारी बारिश के कारण बोल्डर गिरने से एक टैक्सी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। वाहन के ऊपर बोल्डर गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत होने के साथ ही 6 लोग घायल हुए है। CO कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने बताया कि सभी को उपचार के लिए बेस हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां उपचार के बाद उनका नाम पता सहित अन्य जानकारी लेकर परिवार वालो को दे दी जाएगी।

उन्होंने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट बताते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पहाड़ी मार्गों पर न जाने की अपील की है, वही इस मार्ग पर पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारियों को लेकर मार्ग पर SDRF यूनिट भी तैनात कर दी गई है।
और बुद्धा पार्क के साथ ही सिद्धबली बैरियर पर सभी वाहनों को रोकते हुए फिलहाल केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे राशन, दूध, पेट्रोल, एंबुलेंस, क्रेन जैसे वाहनों को ही दुगड्डा मार्ग पर जाने की अनुमति दी जा रही है।




