उत्तराखंड
कोटद्वार के स्नेह रोड से पकड़े दो बाईक चोर
कोटद्वार-कोटद्वार पुलिस ने दो बाइक चोरों को स्नेह रोड से गिरफ्तार किया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक बाईक थाने के पीछे से ओर दूसरी बाईक लक्सर से चोरी की थी।

स्नेह रोड पर शाम को चैकिंग के दौरान दोंनो अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगे,पुलिस ने पीछा किया ओर दोंनो बाईक चोरों को स्नेह रोड से धर दबोचा ओर गिरफ्तार कर थाने ले आई।माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है




