उत्तराखंड
148 पव्वों के साथ किया दो अभियुक्तों को गिरफ्तार
कोटद्वार-नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोटद्वार पुलिस ने 2 अभिगणों को अलग अलग स्थान से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एक के पास से 75 ओर दूसरे के पास से 73 पव्वे पाये गए।जिसके आधार पर 60ex एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर दोनो पर कार्यवाही की गई।

- नाम पता अभियुक्त-
नंदलाल पुत्र स्वर्गीय श्री जसो सिंह निवासी उदयरामपुर नयाबाग कलालघाटी
गिरफ्तारी का स्थान- धन वर्षा फैक्ट्री से हल्दुखाता जाने वाले मार्ग की तरफ
बरामदगी- 75 पव्वे - नाम पता अभियुक्त-
राकेश पाल पुत्र हरस्वरूप निवासी आशीर्वाद मार्बल वाली गली नजीबाबाद रोड कोडिया
गिरफ्तारी का स्थान- आम पड़ाव स्कूल नंबर 2 के पास
बरामदगी- 73 पव्वे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
