उत्तराखंड
कोटद्वार दुगड्डा के बीच आमसौड़ के पास बोल्डर आने से यातायात बाधित, एम्बुलेंस भी फंसी
कोटद्वार-कोटद्वार ओर दुगड्डा के बीच आमसौड़ के पास बड़े बड़े बोल्डर आने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।दोनो तरफ लम्बा जाम लगा हुआ है।

वहाँ फंसे यात्रियों ने बताया कि अचानक एक बड़ा पत्थर सड़क पर आने से एन एच 534 बन्द हो गया है।
जाम में एम्बुलेंस भी फंसी हुई है ओर उसमें मरीज होने से परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है।
हालांकि सम्बंधित विभाग रास्ता खोलने का लगातार प्रयास कर रहा है।दो जेसीबी लगी हुई हैं पत्थर बड़ा होने के कारण परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
