Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार में दिखा बाजार बंद का असर,पहलगाम में हुई आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद का लिया था फैसला


कोटद्वार-पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद से हर देशवासी के मन मे आक्रोश है।व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों की सहमति से आज 11 बजे तक बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया था।लैंसडाउन में भी सभी व्यापारियों ने 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और आतंकवाद का पुतला फूंका।

जो कि बाजार बंद का असर पूरे कोटद्वार में देखने को मिला।एक दो प्रतिष्ठान खुले हुए थे उनको बन्द करवाया गया।

बाजार में भाजपा के कार्यकर्ता टीम बनाकर सब जगह घूमते नजर आए।वही नींबूचौड़ में अधिकतर दुकानें खुली पाई गईं।नींबू चौड़ कोटद्वार में नहीं आता है क्या? वहाँ के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोलकर बैठे हैं।वही शराब की दुकान भी अपने समय पर ही खोली गई।इससे यही प्रतीत होता है कि जहाँ देश,राज्य या शहर में कुछ भी हो इनको बस शराब बेचनी है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News