Connect with us

उत्तराखंड

सहसपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से तीन छात्राएं घायल,डीएम सविन बंसल ने रोका 1 दिन का वेतन

देहरादून-सहसपुर क्षेत्र स्थित राजकीय विद्यालय ईदगाह बस्ती में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से 03 छात्राएं घायल हो गईं। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने त्वरित संज्ञान लिया और प्रकरण की जांच कराई। जांच में खण्ड शिक्षा अधिकारी सहसपुर की लापरवाही सामने आने पर डीएम ने उनके 01 दिन का वेतन रोकने और विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने की कार्रवाई की।

इस घटना के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना चार दिन तक नहीं दी गई। घटना घटित होने के चार दिन बाद भी स्कूल का स्थलीय निरीक्षण नहीं किया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका द्वारा जर्जर भवन की जानकारी देने के बावजूद भी आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई, जिससे बच्चों की जानमाल से खिलवाड़ किया गया।

डीएम ने कहा कि स्कूल के जर्जर भवन की मरम्मत तथा बच्चों को अन्य सुरक्षित स्कूलों में स्थानांतरित करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके अलावा, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को मिथ्या सूचना देने और घटना के बारे में जानकारी छिपाने की भी पुष्टि हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी खंड विकास और खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों की स्थिति से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें जर्जर भवनों की जानकारी और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने से संबंधित दस्तावेज शामिल होंगे।

More in उत्तराखंड

Trending News