Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार के मालवीय उद्यान में “नेत्र सुरक्षा व चैत्र नववर्ष पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन


कोटद्वार-शहर के प्रतिष्ठित मालवीय उद्यान में “नेत्र सुरक्षा एवं चैत्र नव वर्ष मेला 2025” का भव्य आयोजन 28 से 30 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। इस मेले का मुख्य उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता, सामाजिक सेवा, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को एकजुट करना है। इस आयोजन में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं मनोरंजन गतिविधियां होंगी, जो सभी आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर रखी गई हैं।

मेले की प्रमुख आकर्षण व प्रतियोगिताएं-

डॉग शो,कुकिंग प्रतियोगिता,स्लो साइकिल रेस,फैशन शो व इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता भी की जाएगी।मेले में सभी के लिए झूले व अन्य मनोरंजन केमेले का उद्घाटन शैलेंद्र सिंह रावत, PMJF लायन ए.के. मित्तल,PMJF लायन विनय सिसोदिया व PMJF लायन आदित्य गुप्ता द्वारा किया जाएगा।

मेले का उद्देश्य और अपील

इस मेले का उद्देश्य न केवल नेत्र सुरक्षा एवं जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को संजोना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और स्थानीय कलाकारों एवं प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान करना भी है। यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है।

कोटद्वार के सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक समुदाय एवं युवाओं से अनुरोध है कि वे इस भव्य मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इसे एक ऐतिहासिक सफलता बनाएं।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News