उत्तराखंड
करोडों के काम में पानी की लाइनें बिछाने के लिए बिना परमिशन काटी जा रहीं सड़कें,uusda के एई ने क्यों कहा तिल का ताड़ बना रहा निगम-देंखे वीडियो
कोटद्वार में 4 से लेकर 26 वार्ड तक करोड़ों की लागत से मीटर वाली पानी की लाइन बिछाई जा रही है।लेकिन इसके लिए कंपनी ने निगम से कोई एनओसी नहीं ली और एजेंसी वाले निगम को ही तेवर दिखा रहे हैं।अभी तक निगम को अपने प्रोजेक्ट में कहा कहा रोड कटिंग करनी है जानकारी नहीं दी है।निगम को लगातार क्षेत्र वासियों की शिकायतें मिल रही हैं।आरडब्ल्यूडी के एई की भी कहीं न कहीं लापरवाही नजर आ रही है।एजेंसी लगभग 3 माह से सड़के काटी जा रही हैं और आरडब्ल्यूडी के एई भी चैन की बंसी बजा रहे है।नगर आयुक्त की फटकार के बाद आरडब्ल्यूडी के एई को काम रुकवाने की याद आई और जब तक पेपर वर्क पूरा नही होता काम रोकने की बात कही।वही नगर आयुक्त ने आरडब्ल्यूडी के एई को चेतावनी दी है कि कल शाम तक रिपोर्ट नहीं आई तो आप पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने उत्तराखंड अरबन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी से आये एई को भी मनमानी पर फटकार लगाई,जिस पर एई ने निगम पर ही आरोप लगा दिया कि आप तो छोटी सी बात का तिल का ताड़ बना रहे हैं।यह तो वही कहावत हुई उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।