Uncategorized
कोटद्वार के काशीरामपुर में बेघर हुए परिवार की महिलाएं एकत्रित होकर तहसील पहुंची,हमारे घर अवैध ओर नेताओं के लिए हमारे वोट वैध
कोटद्वार-कोटद्वार के काशीरामपुर तल्ला में 13/14 अगस्त की रात को बेघर हुए लोग आज भी सड़कों पर पड़े हैं।13/14 अगस्त की रात को बारिश में कई घर नदी में समा गए थे…और तभी से वहां के लोग बेघर होकर सड़कों पर अपना जीवन यापन व्यतीत कर रहे हैं।बेघर हुए परिवारों की महिलाएं एकत्रित होकर तहसील पहुंची और धरने पर बैठ गई…
ओर रो रो कर अपनी पीड़ा सुनाई।उनका कहना है कि सड़कों पर तिरपाल लगाकर बारिश से बचने की कोशिश कर रहे हैं।जहां एक और उनके मकानों को अवैध करार दिया गया है वही जब नेता वोट मांगने आते हैं तब वोट बैंक की राजनीति करने वाले नेताओं के लिए उनके वोट वैध हो जाते हैं।उस वक़्त नेता हाथ जोड़कर हमें ही वोट देने की भीख मांगते हैं और आज हम अवैध रूप से रहने का बता रहे हैं।हमारे वोटर कार्ड, राशनकार्ड, बिजली कनेक्शन सब यही के बने हुए हैं।अगर हम अवैध रूप से रहते हैं तो सारे कार्ड कैसे बनाये गए।उन सभी विभागों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।