उत्तराखंड
देहरादून निदेशालय की टीम कोटद्वार में आवासीय व कॉमर्शियल प्रॉपर्टी का सर्वे के बाद ही होगी मास्टर प्लान की रूपरेखा तैयारी
कोटद्वार-उत्तराखंड में आवासीय व कॉमर्शियल सभी तरह की प्रॉपर्टी का सर्वे करवाया जा रहा है।निदेशालय की तरफ से जारी हुए इस आदेश के बाद एक टीम देहरादून से कोटद्वार पहुंची और नगर निगम में नगर आयुक्त से इस विषय पर चर्चा करते हुए सहयोग की अपील की है।
उनका कहना है कि निदेशालय की तरफ से आदेश के बाद कोटद्वार की सभी प्रॉपर्टीज का डेटा एकत्रित किया जा रहा है।कोटद्वार के 40 वार्डों का आवासीय व कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी के साथ रजिस्टर तैयार किया जाएगा।जिसके आधार पर उस क्षेत्र की आबादी की जानकारी मिल सकेगी ओर वहां का विकास किया जा सकेगा।जिसमें भवन स्वामी का आधार और पैन कार्ड भी लिया जाएगा।आबादी के अनुसार ही मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।वही नगर निगम के नगर आयुक्त ने भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से सहयोग किया जाएगा है।