उत्तराखंड
2023 की आपदा में बेघर हुए परिवार बना रहे थे झोपड़ी,तहसीलदार ने रुकवाया अतिक्रमण,बेघर परिवारों ने नेताओं पर लगाये आरोप,वोटर लिस्ट में बेघर परिवारों के नाम
कोटद्वार-कोटद्वार में आज प्रशासन द्वारा स्टेडियम के पास निर्माणाधीन अवैध अतिक्रमण को रुकवाया गया। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गाड़ीघाट के पास हुई इस कार्यवाही में 2023 में तेज बारिश में आई आपदा में बेघर हुए लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था जिसे आज शाम सूचना मिलने पर रुकवाया गया। इस दौरान आपदा पीड़ित अतिक्रमणकारियों ने बताया कि कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा पहले तो इन्हें झूठे सपने दिखाकर नदी किनारे बसा दिया गया।

इलेक्शन के समय इनके आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड तक बना दिए गए। लेकिन चुनाव के बाद मुसीबत के समय पर सभी नेता इनका साथ छोड़कर गायब हो गए। जिसके बाद से ये दर दर भटकने को मजबूर है, और तेज बारिश के अलर्ट में अचानक बेघर होने से कई मासूम बच्चे और महिलाएं भी सड़कों पर आ गई।
साथ ही कहा कि बाजार में कई जगह अतिक्रमण है जिसे आजतक नहीं हटाया गया लेकिन सारे नियम कानून केवल उन्हीं पर लागू किए जा रहे है। वही इस मामले में तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ने बताया कि आज अतिक्रमण होने की सूचना पर ये कार्यवाही की गई है, जिसमें दो निर्माणाधीन झोपड़ियों को तोड़ा गया है।




