Connect with us

उत्तराखंड

करोडों की लागत से बनी सुरक्षा दीवार नहीं झेल पाई एक बारिश भी होने लगी धराशायी

Ad


कोटद्वार-कोटद्वार में करोड़ों की लागत से खोह नदी किनारे बनाई गई सुरक्षा दीवार बारिश में धराशायी होने लगी है, जिससे एक बड़ी आबादी पर खतरा मंडराने लगा है …भारी बारिश के चलते नदी में आए तेज बहाव से दीवार का एक हिस्सा नदी में समा गया…..बताया जा रहा है कि नदी के किनारे करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा दीवार बनाई गई हैं

oplus_0

जिसका मकसद बरसात के दौरान होने वाले कटाव और बाढ़ के खतरे से आबादी की रक्षा करना था। लेकिन थोड़ी तेज बारिश में ही दीवार का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में बह गया,


दीवार बनते समय इसकी गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने कई सवाल खड़े किए थे लेकिन उस समय इसपर ध्यान नहीं दिया गया जिसका नतीजा है कि अब दीवार गिरने लगी है। वहीं मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने इसे दीवार नहीं भ्रष्टाचार की मिशाल बताया है, उन्होंने कहा कि जनता का पैसा नदी में समा रहा है लेकिन जनप्रतिनिधि कमीशन खोरी में जुटे हैं।

More in उत्तराखंड

Trending News