Uncategorized
द प्रोजेक्ट हेल्प संस्था ने स्लम बस्ती के बच्चों के साथ विश्व खाद्य दिवस मनाया
कोटद्वार-16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।द प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया व द होप सोसाइटी द्वारा संचालिक एजुकेशन सेंटर मे सलम बस्ती के विकलांग व अन्य बच्चों के साथ विश्व खाद्य दिवस मनाया।
इसमें संस्था के अलग-अलग सेंटरों में लगभग 370 बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।यह संस्था कई सालों से गरीब बच्चों के साथ विश्व खाद्य दिवस मनाती आ रही है।अवसर पर संस्था के निदेशक अमित समुएल ने इस दिवस के बारे में बच्चों को बताया। उन्होने कहा कि विश्व स्वास्थ खाद्य दिवस की शुरुआत संयुक्त ‘राष्ट्र संघ को 1945 मे खाद्य एंव कृषि संगठन के स्थापना दिवस के सम्मान में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस का उद्देश्य संसार के हर कोने से भुखमरी मिटाना और हर व्यक्ति को कुपोपण से बचाव और स्वस्थ खान-पान के लिये जागरूक करता है।इस अवसर पर सभी बच्चों को संस्था द्वारा पोषक भोजन भी वितरीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की संभों जीका, शालीनी सिंह करा। इस अवसर पर संस्था के निदेशका अमित समुल्ल समाजीवर शालीनी सिंह सुशीला चान्स संजय राखी, निलम दिलशाद नरेन्द्र आदी उपस्थित रहे।