Connect with us

उत्तराखंड

आर्मी कैंटीन के पास जलभराव की बनी हुई थी समस्या,आर्मी के अधिकारियों से वार्ता कर खुलवाया नाला

कोटद्वार-कोटद्वार में कैंटीन के पास बने नाले में कूड़ा इकट्ठा हो जाने से आर्मी कैंटीन के पास जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी।जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।नाला आर्मी परिसर से होकर जाता है ओर उन्होंने नाला बन्द कर दिया था।

जहाँ पर कूड़ा एकत्रित हो जाने से नाले का पानी सड़क पर भर गया।निगम ने आर्मी के सक्षम अधिकारियों से वार्ता करके नाले को खुलवा दिया है।जेसीबी की मदद से नाला खोला जा रहा है।स्थानीय निवासी का कहना है कि निगम ओर आर्मी वालों के आपसी तालमेल से हमारी समस्या का समाधान कर दिया गया है।वही नगर आयुक्त का कहना है कि स्थानीय निवासी नाले में कूड़ा डाल देते हैं जिसकी वजह से ऐसी समस्या हो गई थी।

आर्मी के अधिकारियों से दो दिन से बात करने की कोशिश की जा रही थी क्योंकि आर्मी के क्षेत्र से भी होकर नाला जाता है इसी वजह से दिक्कत हो रही थी।नाले पर जाल लगवा दिया जाएगा।

More in उत्तराखंड