Connect with us

Uncategorized

तुर्की गए कोटद्वार के युवक की आई मौत की खबर,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

कोटद्वार-तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप की चपेट मे आने से कोटद्वार के विजय गौड़ की मौत हो गई ….

.6 दिन से उनसे संपर्क नही हो पा रहा था .विजय गौड़ बेंगलुरू की एक कंपनी के काम के सिलसिले में वो 23 जनवरी को तुर्की गए थे ….वहीं आज उनकी मौत की सूचना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है…विजय गौड़ के रिश्तेदार गौरव ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे उनके बड़े भाई को एम्बेसी से फोन आया जिसमें उन्होंने विजय गौड़ की बॉडी मिलने की सूचना दी..उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के मलबे में दबने से विजय गौड़ का चेहरा पूरी तरह से कुचल गया था जिससे उनकी पहचान नही हो पा रही थी, लेकिन हाथ पर एक टैटू होने से उनकी पहचान की जा सकी…

बाइट- गौरव काला, तुर्की की आपदा में मारे गए विजय के रिश्तेदार

More in Uncategorized

Trending News