उत्तराखंड
नगर आयुक्त रात्रि भ्रमण कर बेसहारा लोगों को बांट रहे कम्बल,ठंड से बचने के लिए रैनबसेरा में रहने की दे रहे हिदायत
कोटद्वार-उत्तराखंड में इस समय हाड़ कपकपाती ठंड पड़ रही है।ऐसे में बेसहारा ओर जिनका कोई घर नहीं है और सड़कों पर रहने को विवश हैं ऐसे लोगों की नगर निगम सुध ले रहा है।कोटद्वार में ठंड के प्रकोप को देखते हुए रात्रि में नगर आ
युक्त ने टीम को लेकर शहर का भ्रमण किया।नगर निगम ने शीतलहर को देखते हुए वर्तमान में 19 जगह अलाव की व्यवस्था करवाई हुई है।वही जो लोग सड़कों पर सोते हैं उनको रैनबसेरा में रहने की हिदायत दी जिससे ठंड से बचाव हो सके और बेसहारा लोगों को कम्बल भी दिए गए।
निगम की टीम नगर आयुक्त के नेतृत्व में रोज रात को सड़कों पर जाकर निराश्रित लोगों की सुध ले रही है।वही नगर आयुक्त का कहना है कि रेलवे स्टेशन,बस अड्डा,झंडाचौक,लालबत्ती व अन्य कई जगह जहाँ भी बेसहारा लोगों के होने की सम्भावना होती है वहाँ जाकर कम्बल दिए जा रहे हैं…साथ ही सड़कों की जगह रैनबसेरा में रहने की हिदायत दी है।जिससे ठंड से बचा जा सके।निगम ने जगह जगह अलाव की व्यवस्था भी की हुई है।