उत्तराखंड
सीआरपीसी 133 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी के भिजवाए नोटिस पर निगम ने की कार्यवाही,व्यापारी हुए नाराज,बाजार बंद कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन
कोटद्वार-कोटद्वार के गोखले मार्ग के व्यापारियों को कुछ समय पहले सीआरपीसी 133 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी ने नोटिस भिजवाए थे ओर अतिक्रमण हटाने के लिए समय भी दिया था।जिस पर नगर निगम ने कोटद्वार के मुख्य झंडाचौक बाजार में व्यापारियों ने आज बाजार बंद रखा… नगर निगम की ओर से शहर से अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई से आक्रोशित व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी और निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया..
दरअसल कुछ समय पहले गोखले मार्ग के व्यापारियों को सीआरपीसी 133 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी के यहाँ से नोटिस दिए गए थे।नोटिस मिलने के बाद व्यापारी चुप्पी साध कर बैठ गए।जिलाधिकारी ओर जनप्रतिनिधि ने निगम से अवैध अतिक्रमण हटाने की रिपोर्ट तलब कर डाली।नगर निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।जिसे लेकर व्यापारियों में नाराजगी देखी गई…व्यापारियों ने हिन्दू पंचायती धर्मशाला से मुख्य मार्गों पर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे और उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
महामंत्री विक्की गोयल ने सीआरपीसी 133 के अंतर्गत भेजे नोटिस पर उपजिलाधिकारी से बात करनी चाही जिस पर उपजिलाधिकारी जानकारी होने की अनभिज्ञता जाहिर करते नजर आये।सीआरपीसी के नोटिस पर पूर्व में उपजिलाधिकारी ने मीडिया को बाइट के माध्यम से जानकारी भी दी थी।व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम की ओर से अनावश्यक कार्यवाही की जा रही है।निगम को हमेशा दो स्थानों पर ही अतिक्रमण नजर आता है जबकि पूरा शहर अतिक्रमण की चपेट में है।1 से लेकर 40 वार्डों में अतिक्रमण फैला हुआ है।जनप्रतिनिधियों को पूरे शहर का अतिक्रमण कौन से चश्मे से नजर आएगा पूछता है व्यापारी…..