Connect with us

उत्तराखंड

गोदी बड़ी के ग्रामीण एक से जूझ रहे पानी की समस्या से,उपजिलाधिकारीको सौंपा ज्ञापन

कोटद्वार-दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम पंचायत फतेहपुर के राजस्व ग्राम गोदी बड़ी में बीते एक माह से पेयजल का संकट गहराया हुआ है।ग्रामीणों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति कराने की मांग की है…साथ ही तहसील में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन भी दिया।ग्रामीण मंजू चौधरी, गजेंद्र सिंह चौधरी, संता देवी, चंद्र प्रकाश चौधरी,
शांति देवी, मंजू चौधरी ने बताया कि 40 साल पहले किलस गदेरा से टांगौ,उमथगांव, टोलख्यात, गौंत्याली, सुनार गांव,चोपड़ा और गोदी बड़ी गांव के लिए गोदी बड़ी पेयजल योजना बनाई गई।

पेयजल योजना बनने के बाद उनके गांव को पर्याप्त पानी मिल रहा था।वर्तमान में पेयजल स्रोत का जल स्तर काफी कम होने से उनके गांव में पिछले एक माह से पेयजल की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।गांव के ग्रामीणों ने बताया आसपास के प्राकृतिक स्रोत सूख चुके हैं,जिससे ग्रामीणों को तीन किमी. दूर क्रैंखाल मार्ग पर स्थित एक स्रोत से पानी लाना पड़ रहा है।गांव में जंगली जानवरों का खतरा भी बना हुआ है…ओर पूर्व में गांव में गुलदार के हमले में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
वही उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने ग्रामीणों की मांग पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News