उत्तराखंड
आपदा में टूटे मकानों की लटकी दीवारें हादसे को दे रही न्यौता,प्रशासन क्यों रहता है सोता
कोटद्वार-कोटद्वार में सन 2023 में आई आपदा में लगभग 30 से 40 मकान आपदा की भेंट चढ़ गए थे।कोटद्वार में बीते कई सालों से आपदा आ रही है। जिसमें जनता का भारी नुकसान हो रहा है लेकिन उसके बाद भी प्रशासन सिर्फ मूकदर्शक बना रहता है।जो मकान आपदा की भेंट चढ़ गए थे।उन घरों की दीवारें लटकी हुई है।साल पर बिताने के बाद भी प्रशासन के द्वारा ऐसे मकानों को गिराने की आवश्यकता नहीं समझी।
इस वक्त खोह नदी में सुरक्षा दीवारें बनाई जा रही है।जहां पर मजदूर काम कर रहे हैं।वहीं पर आपदा में ध्वस्त हुए मकान की दीवारें लटक रही है तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं किस तरह से दीवारें लटकी हुई है और नीचे मजदूर काम कर रहे हैं कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है…समय रहते उन दीवारों को नही हटाया गया लटकी दीवारें कभी भी मजदूरों के ऊपर गिर सकती हैं।