कोटद्वार
तिनके की तरह ढह गया मकान,परिजन देखते रह गए
उत्तराखंड में हर साल बारिश से काफी नुकसान होता है।कोटद्वार में 2017 के बाद से लगातार तबाही देखने को मिल रही है।बरसात में नदियां और गदेरे उफान पर होते हैं।
जिससे नदी किनारे रहने वालों को जानमाल का खतरा बना रहता है।मूसलाधार बारिश से कुम्भीचोड में गदेरा भी उफान पर आ गया। गदेरा के उफान पर आने से एक व्यक्ति का मकान तिनके की तरह नदी में ढह गया। गनीमत रही कि घर मे रह रहे लोगो को मकान ढहने का आभास हो गया और वह मकान को छोड़कर बाहर निकल गए, बारिश अगर रात को हुई होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।