Uncategorized
कोटद्वार में तैनात हॉकी के सहायक कोच को विजलेंस की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
कोटद्वार- कोटद्वार में तैनात हॉकी के सहायक कोच को विजलेंस की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है…शिकायतकर्ता जो खुद एक प्राइवेट कोच है उसके द्वारा विजलेंस में शिकायत की गई थी
कि खेल विभाग के निर्देश के तहत वो 6 दिसम्बर को वो 14 हॉकी खिलाड़ियों की टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने के लिए पिथौरागढ़ ले गया था…इसमें खिलाड़ियों के आने-जाने और खाने का 40 हजार का खर्चा आया जिसका भुगतान खेल विभाग द्वारा उसे कर दिया गया ,
लेकिन बिल के भुगतान के एवज में सरकारी कोच महेश्वर सिंह नेगी ने उससे 17 हजार की रिश्वत मांगनी शुरू कर दी, साथ ही रिश्वत ना देने पर उसे आगे से इस तरह का मौका ना देने की भी धमकी दी गई…शिकायत कर्ता ने इसकी शिकायत विजलेंस को की जिसके बाद आज कोटद्वार के राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में विजलेंस की टीम ने सहायक कोच को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया…