कोटद्वार
जलक्रीड़ा करने जा रहे हाथियों ने रोका रास्ता, लगा जाम
कोटद्वार- कोटद्वार के एन एच 534 पर हाथियों के आ जाने से रास्ता जाम हो गया। मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों को रुकना पड़ा और दोनों तरफ भीड़ लग गई।काफी देर तक हाथियों ने रास्ता रोका रहा और आवाजाही बन्द हो गई।

सुबह के समय नदी में जलक्रीड़ा करने जा रहे हाथियों के कारण लोग मॉर्निंग वॉक पर नही जा सके।अक्सर उस रास्ते पर हाथी आते रहते हैं जिससे वॉक पर गए लोगों के लिए जान का खतरा भी बना रहता है।इससे पहले भी वॉक पर गए एक सिपाही को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया था।वॉक पर जाने वालों को सावधानी पूर्वक टहलने जाए।जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
