उत्तराखंड
45 दिनों तक गांव-गांव में प्रशासन! क्वांसी शिविर में बुजुर्गों और किसानों को मिली बड़ी राहत
देहरादून: मुख्यमंत्री के ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को दूरस्थ ग्राम क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत आने वाले 45 दिनों में जिले की सभी न्याय पंचायतों में बहुउदेशीय शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

विकासखंड चकराता के क्वांसी इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित प्रथम शिविर में मा. जनजातीय मंत्री गीता राम गौढ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी सविन बंसल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण, वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं शामिल हुईं। कुल 109 शिकायतें सामने आईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया गया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है कि हर नागरिक को सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पहुंचे।
मुख्य पहलें और समाधान:
90 वर्षीय दिव्यांग महिला रामू देवी को आधार कार्ड और दिव्यांग पेंशन का लाभ दिलाने के निर्देश।
लोनिवि की सड़क के मलबे से सिंचाई नहर प्रभावित होने पर 15 दिनों में सफाई का आदेश।
वर्ष 1999 में सड़क दुर्घटना का शिकार जीत सिंह को निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा।
बिना नहर बने लाखों रुपये का भुगतान मामले में 31 दिसंबर तक जांच रिपोर्ट तलब।
पैदल पुलिया की तत्काल स्वीकृति, बच्चों की सुरक्षा और आसान स्कूल आवागमन सुनिश्चित।
जन कल्याण सेवाएँ:
658 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 12 आयुष्मान कार्ड, 6 दिव्यांग प्रमाण पत्र और 6 यूडीआईडी कार्ड मौके पर बनाए गए।
कृषि, पशुपालन, उद्यान विभाग ने किसानों को बीज, उपकरण, कीटनाशक और अन्य सहायता प्रदान की।
समाज कल्याण विभाग ने वयोश्री योजना के तहत 50 बुजुर्गों को 250 सहायक उपकरण वितरित किए।
राजस्व और पंचायती राज विभाग ने प्रमाण पत्र और आवेदन निस्तारण में सहयोग दिया।
आधार कार्ड अपडेट और नए कार्ड बनाने की सुविधा।
जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। डीएम ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और सबसे दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी और मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप हर योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचेगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
