Uncategorized
खनन माफियाओं के द्वारा सरकारी काम मे बाधा डालने पर उपजिलाधिकारी ने करवाया मुकदमा दर्ज,खनन माफियाओं ने की तहसील कर्मियों से हाथापाई
कोटद्वार-कोटद्वार में अवैध खनन माफियाओं ने आतंक मचा रखा है।तहसील प्रशासन के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।23 नवंबर को लगभग 12.00 बजे रात को अवैध रूप से खनन में संलिप्त माफियाओं की ट्रैक्टर ट्रॉलियां कौड़िया से पास हो रही थी उसी दौरान तहसील की टीम मौके पर पहुंच गई कौडिया चौराहे/ चैक पोस्ट के समीप दिल्ली फार्म को जाने वाले रास्ते पर दो ट्रैक्टर ट्राली जिनका नम्बर UP20CA-5715 एवं एक अन्य अज्ञात आते हुये दिखाई दिये….
तहसील कर्मियों ने उनसे रावन्ने दिखाने को कहा।रावन्ने नही होने पर तहसील कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को तहसील ला रहे थे…उसी दौरान 8 से 10 लोग वहां आकर सरकारी काम मे बाधा डालते हुए तहसील कर्मियों के साथ छीना झपटी करते हुए मारपीट पर उतर आए और ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा कर ले गए।इसकी सूचना उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को दी गई जिस पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए कोटद्वार थाने में उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।वही उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग आये और हमारे कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली गलौच करने लगे और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छुड़ा कर यू पी की तरफ ले गए….सभी के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है और कोटद्वार सीओ ने जल्द ही पकड़ने की बात कही है।