Connect with us

कोटद्वार

डॉक्टरकी लापरवाही से हुई बच्ची की मौत,मां का रो रो कर बुरा हाल

कोटद्वार – कोटद्वार बेस अस्पताल की लापरवाही की वजह से मासूम बच्ची की मौत हो गई है।बच्ची का नाम श्रिया है लगभग 1 साल ग्यारह महीने की थी।सामान्य उल्टी दस्त के चलते मौत हो गई है।

श्रिया के घर वालो ने बेस अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से की मौत का कारण बताया है
श्रिया की बुआ ने बताया कि कल शाम 4 बजे पौखाल क्षेत्र के गांव से श्रिया को कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया उससे पहले श्रिया को सामान्य से उल्टी दस्त हो रहे थे। जिसको देखते हुए बेस चिकित्सालय के ड़ाक्टरों ने श्रिया को भर्ती कर दिया लेकिन भर्ती के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के कारण श्रिया अब इस दुनिया में नहीं रही।


कोटद्वार बेस अस्पताल में आये दिन डाक्टरों की लापरवाही के चलते कोटद्वार बेस अस्पताल दागदार हो रहा अभी कुछ दिन पहले एक गर्भवती महिला से प्रवस करवाने के एवज में 35 हजार रुपए की मांग की गई थी।
वहीं श्रिया का इलाज कर डाक्टर कुसुमा रावत ने बताया की मरीज को कोटद्वार बेस चिकित्सालय लाने से पहले ही बच्ची की हालात नाजुक थी। वेहोशी की स्तिथि में अस्पताल में लाया गया।

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कोटद्वार

Trending News