उत्तराखंड
निगम के सहायक आयुक्त व सफाई निरीक्षक का अपने क्षेत्रों में काम मे लापरवाही बरतने पर हुए नोटिस चस्पा
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम में सहायक आयुक्त अजय व सफाई निरीक्षक परमीत चौधरी के द्वारा जनहित के कामों को नहीं करने पर निगम ने नोटिस चस्पा किया है।मेयर शैलेंद्र रावत ने दोनों निगम कर्मियों को सख्त आदेश दिए हैं कि जनता की शिकायत पर काम नहीं करने पर कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।नगर आयुक्त ने लाईट के स्टॉक,एम आर एफ ओर शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
परमीत चौधरी सफाई निरीक्षक है।शहर की सफाई व्यवस्था ठीक से न होने की लगातार मिल रही हैं।सहायक आयुक्त अजय के पास टैक्स ओर लाइट सम्बंधित विभाग हैं।निरीक्षण के दौरान लाईट्स का कितना स्टॉक है,वार्डों में कितनी लाईट खराब है यह भी स्पष्ट नही हो पाया।खराब लाईट के संदर्भ में सम्बंधित फर्म से पत्राचार न करना व अन्य कई तरह की खामियां मिली।वर्तमान में लाईट 410 है,जबकि 27 फरवरी 2025 तक 795 दर्शाई गई हैं।स्टॉक पंजिका का अवलोकन नही करना,अपने काम को जिम्मेदारी से न करते हुए लापरवाही बरती जा रही है।वही सफाई निरीक्षक परमीत को शहर की सफाई व्यवस्था देखनी होती है।शहर में सफाई व्यवस्था एवं एम०आर०एफ सेन्टर का निरीक्षण किया गया।पर्यावरण मित्रों को वर्दी दी गई है।जो पर्यावरण मित्र वर्दी में नहीं आ रहे हैं उन पर कोई कार्यवाही नही करना,पर्यावरण मित्र देर से हाजरी लगाते पाए गए,एम०आर०एफ० सेन्टर का साप्ताहिक निरीक्षण के आदेश हैं लेकिन मार्च में अभी तक निरीक्षण नही किया गया।रजिस्ट्रेशन के बिना ही कुछ डिस्लजिंग व्हीकल शहर में घूम रहे हैं।निगम के चेतावनी के बाद भी लगातार कूड़े में आग लगाई जा रही है।ऐसी ही कई खामियां पाई गई।जिस दोनों को नगर आयुक्त ने नोटिस देते हुए निगम के कामों में लापरवाही बरतने का स्पष्टीकरण मांगा हैं।जनता के काम समय पर नहीं होने से जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।




