Connect with us

उत्तराखंड

निगम के सफाई निरीक्षक ने गंदगी करने वाले 10 व्यक्तियों के 7000 हजार के काटे चालान

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम ने शहर में गंदगी करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया हुआ है।इसी संदर्भ में सफाई निरीक्षक परमीत चौधरी ने गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 10 चालान किये।देवी रोड व लाल बत्ती पर कुछ रेड़ी,ठेली वालों ने फल सब्जी का कूड़ा किया हुआ था।जिससे वहां पर बदबू ओर मक्खियों का जमावड़ा लगा हुआ था।

सफाई निरीक्षक ने 7000 हजार के 10 चालान काटे ओर दुबारा गंदगी न करने के आदेश दिए।निगम का लहना है कि शहर में कोई भी सड़कों पर कूड़ा डालते हुए पाया जाता है उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

More in उत्तराखंड

Trending News