Uncategorized
मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाता कोटद्वार प्रशासन, नदियों में हो रहे धड़ल्ले से निर्माण,नदियों में मोटर लगाकर पीने का पानी लगा रहे निर्माण में
पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं कि कहीं भी अवैध निर्माण नहीं किया जाना चाहिए और जिन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किए हुए हैं सभी सरकारी भूमि को खाली करवा दिया जाए।वहीं दूसरी और दुगड्डा से आगे आमडाली और फतेहपुर में अवैध निर्माण जमकर हो रहे हैं नदियों को काट काट कर वहां पर रिसॉर्ट और होटल बनाए जा रहे हैं।
लेकिन प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है जहां एक और ग्रामीणों को पीने का पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है वही यह निर्माण करने वाले नदियों में बड़ी-बड़ी मोटर लगाकर के पीने के पानी को निर्माण कार्यों में लगा रहे हैं।जल संस्थान को भी ग्रामीणों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है।विभागों को चिंता सिर्फ पैसे वालों की रहती है…. लगातार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन जागने को तैयार नहीं है।
बरसात के दिनों में नदी पूरी तरह से उफान पर होती है ऐसे में नदी किनारे बने इन रिसोर्ट और होटल में रहने वालों के साथ कोई अनहोनी हो जाती है उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी प्रशासन की या निर्माण करने वालों की…मुख्यमंत्री के आदेशों की जिस तरह से अवहेलना की जा रही है उससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन अपनी मनमानी पर उतरा हुआ है और मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहा है।