उत्तराखंड
पेड पार्किंग में खड़ी गाड़ी को ठोका,गाड़ी मालिक ओर पार्किंग स्वामी के बीच हुई कहा सुनी
कोटद्वार-कोटद्वार में कल पेड पार्किंग में खड़ी गाड़ी का नुकसान होने पर कार मालिक और पार्किंग इंचार्ज के बीच जमकर झगड़ा हुआ। नजीबाबाद रोड बर्थवाल कॉलोनी के सामने एक कार वाशिंग सेंटर में बनाई गई पेड पार्किंग में मंथली रेंट देकर कार खड़ी करने वाले कार मालिक मनोज अग्रवाल जब कल अपनी कार लेने आए तो देखा कि उनकी कार बुरी तरह ठुकी हुई थी।

पूछने पर वाशिंग सेंटर की पार्किंग में सभी स्टाफ वाले कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे, कार मालिक ने आरोप लगाते हुए बताया कि चाभी इन्हीं के पास रहती थी ऐसे में ये बिना पूछे कार ले गए और ठोकने के बाद वापस लाकर खड़ी कर दी। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जहां लीज पर ये वाशिंग सेंटर और पार्किंग लेने वाले जाब्तागंजत नजीबाबाद निवासी तस्लीम अहमद ने खुद को इसका जिम्मेदार बताते हुए कार में पूरा काम कराने की बात कही। और लिखित रूप से माफी मांगते हुए कहा कि सेफ पार्किंग के लिए कार मालिक मनोज अग्रवाल द्वारा मुझे हर महीने 1200 रुपए दिए जाते है। इसी वाशिंग सेंटर और पार्किंग में पीछे खुली जगह पर प्लॉट में तस्लीम द्वारा कबाड़ का गोदाम भी खोला गया है जिसको लेकर आसपास के लोग कई बार आपत्ति कर चुके है, जो आग लगने या किसी और वजह से नुकसान दायक हो सकता है। इस मामले में भी पुलिस से जांच करने की मांग की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
