Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार का बेस अस्पताल चल रहा बिना मुख्य चिकित्साधिकारी के,पूर्व सीएमएस की लगी नाम पट्टी से हो रहे भ्रमित

कोटद्वार-कोटद्वार का बेस अस्पताल, जिसे पहले “रेफर सेंटर” के नाम से जाना जाता था, इन दिनों कई कारणों से चर्चा में है। अस्पताल में कभी शौचालयों में ताले पड़े होने की खबरें आती हैं, तो कभी महंगी मशीनों पर धूल जमा होने की, लेकिन अब एक और गंभीर जानकारी सामने आई है…अस्पताल बिना किसी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के चल रहा है, जिसके कारण अस्पताल में मनमानी का माहौल बन गया है।

Ad

कोटद्वार बेस अस्पताल के वर्तमान स्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि 16 अक्टूबर को पहले CMS विजयेश भारद्वाज ने अपना कार्यभार छोड़कर हरिद्वार में नया चार्ज संभाल लिया था। अब एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन नए CMS राजीव पाल ने अभी तक पदभार नहीं संभाला है और वे लगातार छुट्टी पर हैं। इस कारण अस्पताल के कामकाज में अराजकता और लापरवाही बढ़ गई है।

अस्पताल के बाहर सीएमएस के कार्यालय की नाम पट्टी में अब भी पूर्व CMS विजयेश भारद्वाज का नाम दिख रहा है, जो अस्पताल के प्रशासनिक ढांचे की अराजकता को दर्शाता है। यह स्थिति अस्पताल के मरीजों और कर्मचारियों दोनों के लिए चिंता का विषय बन गई है। स्थानीय लोग और अस्पताल के कर्मचारी इस लापरवाही को लेकर असंतुष्ट हैं और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड