Connect with us

उत्तराखंड

रेडक्रॉस की पहल से एजेंसी चौक का प्राचीन नौला हुआ सुंदर

Ad

पौड़ी: जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी पौड़ी की संयुक्त पहल से पौड़ी नगर के एजेंसी चौक स्थित प्राचीन नौले का जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण किया गया।

जिलाधिकारी ने नौले से जल निकालकर आचमन किया और कहा कि यह केवल जल स्रोत नहीं….बल्कि नगर की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यावरण चेतना का प्रतीक है। उन्होंने रेडक्रॉस की इस प्रेरक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास अन्य जल स्रोतों और धरोहरों के संरक्षण के लिए मिसाल बन सकते हैं।

रेडक्रॉस सचिव केसर सिंह असवाल ने बताया कि एजेंसी चौक का यह नौला नगर के सबसे पुराने जल स्रोतों में से एक है। स्थानीय स्वयंसेवकों और रेडक्रॉस सदस्यों ने सफाई, रंग-रोगन, पुष्परोपण और रैलिंग निर्माण जैसे कार्य कर इसे नया जीवन दिया। रेडक्रॉस प्रबंधन समिति के चेयरमैन गणेश खुगशाल ने कहा कि यह नौला 1909 में बना था और पौड़ी नगर में 31 प्राकृतिक जल स्रोत हैं, जिनके संरक्षण की आवश्यकता है। इस अवसर पर समिति के सदस्य और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News