उत्तराखंड
भू कानून व अन्य मुद्दों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने की बैठक
कोटद्वार: मूल निवास एवं भू कानून सहित उत्तराखंड के विभिन्न सरोकारों को लेकर आज एक बैठक रिलेक्स होटल में संपन्न हुई जिसमें जाने माने राज्य आन्दोलन कारी नेताओं के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया।
सभी आन्दोलन कारी साथियों ने सरकार से एक स्वर में उत्तराखंड में सशक्त भू कानून एवं मूल्य निवास सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बातों को लेकर 18 फरवरी के आन्दोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए आम जनमानस से उत्तराखंड के हक हकुक की रक्षा के लिए समर्थन की अपील की है।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते जनता नहिं चेती तो आने वाली पीढ़ी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा जिसके लिए आज की पीढ़ी जिम्मेदार होगी।
आज की बैठक में संघर्ष समिति के प्रमोद काला, राज्य आन्दोलनकारी पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट जसबीर राणा, उत्तराखंड क्रांति दल अध्यक्ष डॉ शक्तिशैल कपरवान ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रमेश भंडारी, यूकेडी अध्यक्ष महेन्द्र रावत, कॉंग्रेस अध्यक्ष विनोद डबराल, अनिल खंतवाल एडवोकेट, प्रवेश रावत एडवोकेट, निवर्तमान पार्षद प्रमेन्द्र रावत, महिला कॉंग्रेस की रंजना रावत, रश्मि पटवाल,राजा आर्य,बीरेन्द्र रावत, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत, रविन्द्र रावत, आशुतोष नेगी, वी पी भट्ट, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।