उत्तराखंड
सिद्धबली जनशताब्दी के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण नहीं हो सकी रवाना,यात्री रहे परेशान

कोटद्वार-कोटद्वार दिल्ली के बीच चलने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आज कई घंटे तक कोटद्वार स्टेशन पर ही खड़ी रही। आज मंगलवार दोपहर कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होते समय ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण ये ट्रेन कोटद्वार स्टेशन से आगे रवाना न हो सकी।

इस दौरान कई यात्री बस और टैक्सी से दिल्ली के लिए रवाना हुए, वही रेलवे की टीम तुरंत ही इंजन में आई खराबी को ठीक करने में जुटी है। इसके अलावा सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के लिए दूसरा इंजन भी मंगाया गया है, फिलहाल शाम 7 बजे तक ये ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी थी
, जबकि नजीबाबाद तक जाने वाले यात्री शाम को नजीबाबाद कोटद्वार पैसेंजर ट्रेन से रवाना हो चुके है। और सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन भी पैसेंजर ट्रेन में जोड़कर नजीबाबाद स्टेशन भेज दिया गया है।
