उत्तराखंड
देवी रोड पर कपड़े की दुकान में लगी आग,आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया

कोटद्वार के देवी रोड पर आज रविवार की रात एक मार्केट में आग लग गई, नगर के देवी रोड पर स्थित इंद्रलोक होटल के नीचे बने इंद्रलोक मार्केट की एक दुकान में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने को लेकर टीम के प्रयास जारी है।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम ने कपड़ा व्यापारी की दुकान में आग लगने के बाद दोनों तरफ की बाकी दुकानें खाली करा ली, जिससे दुकानों में रखे सामान को बचाया जा सके। रात में अचानक इंद्रलोक मार्केट के अंदर एक दुकान से धुआं निकलने पर आसपास के लोगों ने तुरन्त इसकी सूचना अग्निशमन और कोतवाली पुलिस को दी
, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से आसपास की दुकानों को भी खाली कराया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने का कारण शॉट शर्किट होना बताया है।
