Connect with us

उत्तराखंड

स्कॉलर्स एकेडमी में हुई सड़क सुरक्षा कार्यशाला

Ad

कोटद्वार। युवाओं में सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के प्रयास में आरटीओ विमल पांडे ने शुक्रवार को स्कॉलर्स एकेडमी के सहयोग से सड़क सुरक्षा पर एक व्यापक कार्यशाला का आयोजन किया।विद्यालय के सभागार में हुए कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।

आरटीओ विमल पांडे ने हेलमेट पहनने के महत्व, सीट बेल्ट का उपयोग, यातायात संकेतों का पालन और ध्यान भटकने पर वाहन चलाने के खतरों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि छोटी-छोटी चूकें, जैसे सड़क के संकेतों की अनदेखी करना या बिना निगरानी के सड़क पार करना गंभीर परिणाम दे सकती हैं।

कार्यशाला ने एक उल्लेखनीय प्रभाव छोड़ा। कई छात्रों ने कथित तौर पर नियमित रूप से हेलमेट पहनने, सड़क पार करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने और यातायात संकेतों का पालन करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर अधिकारी जयंत वशिष्ट, ई-टेक्नो माइंड के संस्थापक अजय जोशी, जल संस्थान कोटद्वार के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा, और स्कॉलर्स एकेडमी के निदेशक जगमोहन सिंह नेगी मौजूद रहे।

More in उत्तराखंड

Trending News