उत्तराखंड
तड़ियाल चौक पर देर रात हुआ सड़क हादसा,एक की मौत दूसरा गम्भीर रूप से घायल
कोटद्वार-कोटद्वार के तड़ियाल चौक पर देर रात दो बाईक सवार में जोरदार भिड़ंत हो गई।जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा गम्भीर रूप से घायल,घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मृतक योगेश भारती उम्र 34 साल पदमपुर का रहने वाला था।
नासिर नजीबाबाद का रहने वाला है और तड़ियाल चौक पर जिम चलाता है108 की मदद से पुलिस बेस अस्पताल लाई…उपचार के दौरान योगेश की मौत हो हुई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
