Uncategorized
बरसाती नाले को पार करते बहेड़ा स्रोत के निवासी
कोटद्वार-कोटद्वार में 2017 में आई आपदा के दौरान टूटी पुलिया का आज तक निर्माण नही हो पाया है….आलम ये हैं कि पुलिया ना होने के चलते बरसात के दिनों में सैकड़ो परिवारों का बाजार से संपर्क टूट जाता है…..इस पुलिया का मुद्दा 6 माह पहले भी उठाया गया था….ओर स्थानीय विधायक को भी अवगत करवाया गया।लेकिन अभी तक काम करवाना तो दूर उनकी सुध तक नहीं ली गई है।
कोटद्वार में बेहड़ाश्रोत , समेत पनियाली गदेरों पर बनी कई पुलिया टूटी हुई हैं जिससे कई इलाकों में रहने वाले लोगों को हर दिनआवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…पुलिया निर्माण को लेकर इलाके के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है और सरकार से पुलिया निर्माण करने की मांग की है। वहीं मामले में कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी का कहना है कि वो क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी और स्थिति का जायजा लेंगी।