उत्तराखंड
सविन बंसल की निगरानी में राहत कार्य तेज,प्रभावितों तक पहुंच रही है मदद
देहरादून: देहरादून जिले में आपदा के बाद राहत और पुनर्स्थापना कार्य तेज़ी से जारी हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से दूरस्थ गांव फूलेत, छमरौली और किमाड़ी तक खाद्यान्न पहुंचाया गया है।

सड़कें क्षतिग्रस्त होने के बावजूद प्रशासन ने हेलीकाॅप्टर के जरिए फूलेत और छमरौली गांव तक राशन पहुंचाया…जबकि किमाड़ी में सस्ते गल्ले की दुकानों तक खाद्यान्न उपलब्ध कराकर इसका वितरण कराया गया। अब तक प्रशासन द्वारा 1220 फूड पैकेट भी प्रभावित परिवारों में बांटे जा चुके हैं।
विद्युत आपूर्ति बहाल रायपुर सहित जिले की सभी तहसीलों में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। वहीं क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक करने का कार्य तेजी से चल रहा है और वैकल्पिक व्यवस्था से फिलहाल जलापूर्ति की जा रही है।
नंदा की चौकी के पास मोटर पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने युद्धस्तर पर वैकल्पिक पुल निर्माण शुरू किया है। लोनिवि ने एप्रोच मार्ग तैयार कर लिया है और नदी में ह्यूम पाइप बिछाने का कार्य जारी है। जल्द ही पांवटा राजमार्ग पर यातायात बहाल हो जाएगा। फिलहाल वाहनों को प्रेमनगर ग्रीनफील्ड हाईवे और ठाकुरपुर मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है।
जिले में लोनिवि की 07 और पीएमजीएसवाई की 08 सड़कें अभी भी बाधित हैं…जिन्हें खोलने का काम तेज़ी से जारी है।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का आकलन शीघ्र पूरा कर योजनाओं के पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि हर प्रभावित परिवार तक राहत समय पर पहुंचे और बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द बहाल हों।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
