Connect with us

उत्तराखंड

बरसात आने वाली है पुलों के बचाव के लिए बनाई जा रही सुरक्षा दीवारें नहीं हुई तैयार,बरसात में हो सकती है बड़ी तबाही

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार-कोटद्वार में पुलों के बचाव के लिए सुरक्षा दीवारें बनाई जा रही है।जिस तरह से पिछले साल बरसात में मालनपुल पर काम किया जा रहा था और पुल धराशाई हो गया था।बरसात शुरू होने वाली है और पुलों के बचाव के लिए बनाई जा रही।सुरक्षा दीवारे अभी तक बनकर तैयार नहीं हुई है।


सिद्धबली पुल की स्थिति पिछले साल ही खराब हो गई थी यह पुल लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है।समय रहते उसकी मरम्मत नही की गई कभी भी धराशायी हो सकता है।
जो काम प्रशासन बरसात से कुछ दिन पहले करवा रहा है वह कार्य अब तक पूर्ण हो जाना चाहिए था।मौसम विभाग ने इस बार पिछले साल से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है और उत्तराखंड में अभी से बादल फटने की घटनाएं होने लगी है।ऐसे में अगर बरसात समय से पहले शुरू हो गई और पुलों को रोकने के लिए बनाई जा रही सुरक्षा दीवारें नहीं बन पाई और कोई हादसा हो जाता है तो इसका उत्तरदाई कौन होगा।कोटद्वार की जनता के साथ यह भद्दा मजाक नहीं तो ओर क्या है।जनता की जान जोखिम में क्यों डाली जा रही है?
वही उपजिलाधिकारी का कहना है कि मालन नदी के वांये तट पर स्थित ग्राम कोटला,गोरखपुर,नन्दपुर,पदमपुर एवं शिवराजपुर में विगत के लिए जल्द ही वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाएगा ओर पुलों की सुरक्षा दीवारें जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगी।

More in उत्तराखंड