Uncategorized
रेलवे ने अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए उपजिलाधिकारी को पत्र लिख मांगा सहयोग
कोटद्वार-कोटद्वार में रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर रेलवे के अधिकारी सख्त हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में एसडीएम को पत्र भेजकर चिन्हित अतिक्रमण को हटाने के लिए सहयोग की अपील की है।
एसडीएम सोहन सिंह के सैनी का कहना है कि रेलवे से बात कर उन्हें अतिक्रमण हटाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा बताते चलें की नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत माल गोदाम रोड पर कई लोगों ने वर्षों से अतिक्रमण किया हुआ है रेलवे प्रशासन की ओर से करीब 14 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है रेलवे की ओर से अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भेजने के बाद भी अभी तक अतिक्रमण नहीं हटा पाए है अब रेलवे प्रशासन की ओर से विभाग की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसील प्रशासन से सहयोग मांगा गया है उम्मीद है कि जल्द ही रेलवे अपनी भूमि से अतिक्रमण हटवाने की शुरुआत कर देगा।