Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार के बालासौड़ की नीरूबाला खंतवाल पर एक बार फिर जनता ने भरोसा जताया,

कोटद्वार-कोटद्वार के बालासौड़ से नीरूबाला खंतवाल पहले भी निर्दलीय पार्षद रही है।इस बार भाजपा के टिकट से एक बार फिर चुनाव लड़े और भारी मतों से जीत हासिल की।इस बार नीरूबाला ने भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा ओर जनता ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें निगम में भेजा है।वही नीरू का कहना है की जनता ने जो भरोसा मुझ पर जातया हैं।

मैं जनता के भरोसे को पूरा करने की कोशिश करूंगी जो काम पिछले साल नहीं हो पाए मेरा प्रयास रहेगा कि इस बार उन सभी कामों को पूरा किया जाएगा।

More in उत्तराखंड