उत्तराखंड
कोटद्वार में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों के बाहर छुट्टी के वक्त तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
कोटद्वार-कोटद्वार में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने अहम कदम उठाया है।शहर के ज्यादातर निजी स्कूलों के गेट सीधे सड़क पर खुलते हैं। छुट्टी के समय बच्चों की भीड़ और वाहनों के दबाव से जाम की स्थिति बन जाती है…जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।

इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने फैसला लिया है कि छुट्टी के समय हर स्कूल के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे….जो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद करेंगे और सड़क पर यातायात को नियंत्रित करेंगे।
पुलिस ने साफ किया है कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा होगी। साथ ही सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों को भी बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था का फायदा मिल सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
