Connect with us

Uncategorized

दुगड्डा से गायब हुई लड़की की तलाश में जुटी पुलिस,कुछ दिन पहले दिल्ली से लेकर आई थी पुलिस

किसी को जानकारी मिलने पर इस नम्बर पर करें संपर्क-एस आई-सूरत शर्मा-8630334004

कोटद्वार-कोटद्वार के दुगड्डा से 15 मार्च को नाबालिग छात्रा घर से स्कूल जाने का कहकर निकली ओर वापस नही आई।जब शाम तक लड़की घर नही आई तब परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने दुगड्डा चौकी में इसकी सूचना दी।नाबालिग के गायब होने की परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई…मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई है.I

बताते चलें की यह छात्रा 2 मार्च को भी घर से गायब हो गई थी ..ओर मोबाईल की लोकेशन ट्रेस करके पुलिस दिल्ली से लेकर आई थी कुछ दिन ही बीते थे एक बार फिर 15 मार्च को गायब होने की सूचना थाने में दर्ज की गई….इस बार लड़की के पास मोबाईल नही होने से दिक्कतें आ रही हैं।

इस पूरे मामले पर एएसपी चन्द्र शेखर चन्द्र सुयाल ने परिजनों के अनुसार बताया कि बच्ची पूर्व में भी लापता हुई है लेकिन एक दो दिनों में वापस आ गयी..ओर एक बार दिल्ली से पुलिस द्वारा बच्ची को लाया गया था..लेकिन इस बार परिजनों ने चार पांच दिनों तक पुलिस को सही जानकारी नही दी साथ ही कहा कि बच्ची पूर्व में जहा गयी वहां भी पूछताछ कर ली गयी है..बच्ची के पास मोबाइल न होने की वजह से पुलिस को मैनुअल काम करना पड़ रहा है।पुलिस की दो टीमें गठित की गई है जो लगातर काम कर रही है।वही पुलिस के मुताबिक जिस किसी को भी इस बच्ची की जानकारी मिलती है तो इस फोन नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं।

*एस आई-सूरत शर्मा-8630334004*

More in Uncategorized

Trending News