उत्तराखंड
डीएम कार्यालय के बाहर गड्ढे, गंदगी और अतिक्रमण
कोटद्वार-कोटद्वार में डीएम कार्यालय के बाहर के बाहर रेडी ठेली वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है।निगम को अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है।डीएम कार्यालय ओर एसडीएम आवास हमेशा ही अतिक्रमण की जद में रहता है और निगम नींद में होता है।

जब डीएम साहिबा अपने कार्यालय के बाहर के गड्ढे भरवा सकने में नाकाम हैं ऐसे में शहर के गड्ढे कैसे भरवा पाएंगी।अब बात करते हैं डीएम कार्यालय के बाहर की गंदगी की।जोकि निगम की जिम्मेदारी बनती लेकिन निगम की निष्क्रियता से साफ झलकता है कि शहर के साथ साथ डीएम कार्यालय के बाहर नालियों की सफाई तक नही होती है।जिससे पानी की निकासी नही होती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -

