Connect with us

उत्तराखंड

आउटसोर्स कंपनी के अधिकारियों का सफाईकर्मी,कूड़ा गाड़ियों के ड्राइवरों के बीच विवाद के चलते नहीं उठा कूड़ा,नगर आयुक्त के हस्तक्षेप से हुआ मामला शांत


कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम में अचानक सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण जगह जगह गंदगी का ढेर लगा रहा। दरअसल नगर निगम कोटद्वार के साथ घर घर जाकर कूड़ा उठाने का काम करने वाली आउटसोर्स कंपनी के सुपरवाइजर के सफाईकर्मियों और कूड़ा गाड़ियों के ड्राइवरों को जातिसूचक शब्द कहने पर विवाद खड़ा हो गया।

विवाद के बढ़ने पर सुबह सफाईकर्मियों और ड्राइवरों ने कूड़ा न उठाते हुए हड़ताल करने का फैसला लिया ओर दोहपर तक कूड़ा नहीं उठा।सफ़ाई कर्मियों ने आउटसोर्स के अधिकारियों पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि गाड़ियों में तेल इतना कम दिया जाता है जिसके कारण कूड़े की गाड़ी कहीं भी रुक जाती है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।हमे जातिसूचक शब्द कहे जाते हैं जिससे हम आहत हुए हैं।इस घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम आयुक्त वैभव गुप्ता ने तुरंत ही आउट सोर्स कंपनी के अधिकारियों और सफाई कर्मियों को अपने ऑफिस बुलाकर उनसे बात की और दोनों पक्षों को सुनकर इसका समाधान किया।

वही नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि सभी ड्राइवर्स और सफाईकर्मी काम पर लौट चुके है,वही आउटसोर्स कंपनी के अधिकारी मनोज गडकरी ने बताया कि जल्द ही कोटद्वार के वार्डों में कूड़ा उठाने के लिए आने वाली गाड़ियों में तैनात कर्मचारी यूनिफॉर्म में दिखेंगे और उन्हें कंपनी द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी ओर जातिसूचक शब्द कहने वाले सुपरवाइजर व अधिकारी के सफाई कर्मियों से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ और सफाई कर्मी अपने काम पर लौट गए।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News