Connect with us

उत्तराखंड

नगर निगम में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के अंतर्गत तंबाकू वेंडर लाइसेंस (TVL) प्रशिक्षण कार्यशाला का किया आयोजन

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम,स्वास्थ्य विभाग पौड़ी गढ़वाल व बालाजी सेवा संस्था द्वारा एक दिवसीय तंबाकू विक्रेता लाइसेंस संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया |जिसमे कई संगठनों ने मिलकर प्रतिभाग किया।नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जिसमें वेंडर लाइसेंस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए चर्चा भी की गई….साथ ही सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद कोटपा 2003 अधिनियम के बारे में जागरूक किया गया।संस्था उत्तराखंड में विगत 10 वर्षों से राज्य एवं जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ,स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर राज्य को तंबाकू मुक्त राज्य बनाने के लिए कार्य कर रही है|

इसके अलावा संस्था पिछले 22 वर्षों से सामाजिक रूप से वंचित समुदायों के समग्र विकास के लिए उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश और बिहार में एचआईवी एड्स (HIV), टीबी (TB),स्वच्छता एवं महिला सशक्तिकरण,समग्र ग्रामीण कृषि विकास और वंचितों को आजीविका के अवसर प्रदान करने की दिशा में भी कार्य कर रही है |प्रशिक्षण कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग,पुलिस,नगर निगम,शिक्षा विभाग आदि शामिल हुए।

More in उत्तराखंड

Trending News