उत्तराखंड
कोटद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त के आदेश पर निगम तहसील प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के वैभव गुप्ता के आदेश पर निगम,तहसील प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची।कोटद्वार के गोखले मार्ग,पटेल मार्ग,गंगा दत्त जोशी मार्ग व तहसील के बाहर से अतिक्रमण हटाया।अतिक्रमण करने वालों के 2500 रुपये की धनराशि के चालान भी काटे ओर कुछ अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया।पटेल मार्ग पर निगम की टीम को देख कर सब्जी और ठेले वाले समान लेकर इधर उधर भागने लगे ओर दुकान में भरते देख टीम ने सामान जब्त कर लिया
तहसील के बाहर से निगम की टीम ने 8 ठेलिया हटाकर निगम ले आई।