उत्तराखंड
पी.जी.कॉलेज में एक तरफ चल रहा था रोजगार मेला,दूसरी तरफ छात्र संघ गुटों के बीच जमकर चल रहे थे लात घूंसे…
कोटद्वार-कोटद्वार के पी.जी कॉलेज में आज दो छात्र संघ गुटों के बीच जमकर लात घूंसे चले…एक तरफ कॉलेज में रोजगार मेला लगा हुआ था तो वहीं दो गुटों के बीच हुई इस भिड़ंत की वजह से रोजगार मेला भी प्रभावित हो गया…दरअसल पूरा मामला कॉलेज में अनुशासनात्मक शिकायत से जुड़ा हुआ है।

हाल ही में छात्रसंघ अध्यक्ष विकास कुमार पर विपक्षी छात्र गुट ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्राचार्य से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि छात्रसंघ अध्यक्ष विकास कुमार एक छात्रा के साथ छात्र संघ कक्ष का दरवाजा बंद कर काफी देर तक अंदर मौजूद था , जिसके बाद प्राचार्य ने संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष को नोटिस जारी किया था।
इसी नोटिस से नाराज बताए जा रहे छात्रसंघ अध्यक्ष आज अपने समर्थकों के साथ कॉलेज परिसर पहुंचे, जहां विपक्षी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों से उनकी तीखी बहस हो गई, जो कुछ ही देर में झड़प में बदल गई। देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच लात-घूंसे चलने लगे, इस हंगामे के बीच कुछ छात्राएं भी चोटिल हो गईं। मामले में कॉलेज प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
