उत्तराखंड
बुजुर्गों के वोट घर से लाने की जिम्मेदारी को नहीं निभाया जिम्मेदार कर्मियों ने,परेशान हो रहे बुजुर्ग
कोटद्वार-लोकसभा चुनावों में बुजुर्गों का वोट घर से लाने की सुविधा की गई थी। जिनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई।उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभाते हुए खानापूर्ति की….जो बुजुर्ग ठीक से चल भी नहीं सकते हैं। उनके परिजन व्हीलचेयर पर लेकर बूथ पर वोट डालवाने ला रहे हैं।
कोटद्वार के बद्रीनाथ मार्ग पर रहने वाली 92 साल की बुजुर्ग प्रेमलता को उनके परिजन मुश्किल से बूथ पर लेकर आये।बुजुर्ग महिला की वोट डालने की इच्छा को पूरा किया।ऐसे ही बहुत से बुजुर्ग हैं जो परेशान हो रहे हैं।प्रशासन ने जो सुविधा दी लापरवाह कर्मियों के कारण उसका बुजुर्गों को कोई लाभ नही मिला।निर्वाचन अधिकारी को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिन्होंने जिम्मेदारी से अपने कार्यों को अंजाम नहीं दिया।